हिंदी फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. उन्होंने बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ डेब्यू की अनाउंसमेंट कर सभी को सरप्राइज दिया था. इस फिल्म में आलिया साउथ स्टार राम चरण तेजा के साथ काम कर रही हैं. वहीं अब फिल्म के शूटिंग लोकेशंस का भी खुलासा हो गया है.
बाहुबली जैसी ग्रैंड फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम कर रही आलिया जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म में आलिया के अलावा साउथ स्टार्स राम चरण तेजा और जूनियर NTR लीड रोल में हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद और पुणे में शुरू की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ महीनों में आलिया इन दो शहरों में अपने हिस्से के सीन्स शूट करेंगी. फिल्म में आलिया राम चरण के अपोजिट सीता के अहम रोल में नजर आएंगी.
View this post on Instagram
फिल्म में आलिया एक यंग गर्ल के किरदार में हैं. इसमें आलिया का महत्वपूर्ण रोल है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है. जल्द ही एसएस रामाजौली फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए विदेश रवाना होंगे.
View this post on Instagram
बता दें कि RRR, 1990 के बैकग्राउंड में बन रही बहुत बड़ी फिल्म है. इस फिल्म के जरिए राजामौली ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अजय देवगन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 30 जुलाई को रिलीज होगी.