बॉलीवुड में एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को हॉलीवुड फिल्म अलादीन भी खूब भा रही है. ये फिल्म मोदी बायोपिक को ना सिर्फ कड़ी टक्कर ही दे रही है बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मामले में आगे चल रही है. 24 मई को रिलीज अलादीन फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने अलादीन का किरदार निभाया है.
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है. भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है.
#Aladdin dominates, maintains a strong lead on Day 2... Faring much, much better than #Hindi releases, but it can do with higher numbers thanks to the merits and genre... Fri 4.25 cr, Sat 6.50 cr. Total: ₹ 10.75 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 12.80 cr. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2019
भारत में फिल्म ने 2 दिनों में 10.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही रिलीज हुई अर्जुन कपूर की इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड और विवेक ओबेरॉय की नरेंद्र मोदी बायोपिक दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही हैं. मगर वे कलेक्शन के मामले में अलादीन से पीछे हैं.
पिछले कुछ समय से हॉलीवुड फिल्मों का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बोलबाला देखने को मिल रहा है. ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब एवेंजर्स एंड गेम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म को खूब पसंद किया गया. ऐसा ही प्यार वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए भी देखने को मिला. देखने वाली बात ये होगी कि विल स्मिथ की ये फिल्म आखिरकार क्या रिकॉर्ड बनाती है.