scorecardresearch
 

टीवी शो 'सावधान इंडिया' को होस्‍ट करेंगे अक्षय कुमार

एक्शन स्टार अक्षय कुमार टीवी सीरियल 'सावधान इंडिया-फाइट बैक नाउ' के एक खास एपिसोड को होस्‍ट करेंगे.

Advertisement
X

एक्शन स्टार अक्षय कुमार टीवी सीरियल 'सावधान इंडिया-फाइट बैक नाउ' के एक खास एपिसोड को होस्‍ट करेंगे.

अक्षय जल्‍द 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्‍म 'बेबी' में भी नजर आएंगे. यह फिल्‍म आतंकवाद के मुद्दे पर बेस्‍ड है. एक बयान में कहा गया है कि 'सावधान इंडिया-फाइट बैक नाउ' के इस खास एपिसोड में अक्षय एक लड़की के साथ उसके क्‍लासमेट द्वारा किए गए यौन शोषण की दास्तां बयां करेंगे.

अक्षय इस एपिसोड की मेजबानी अपने आत्मरक्षा केंद्र से करेंगे, जहां वह लड़कियों को मार्शल आर्ट और सेल्‍फ डिफेंस के गुर सिखाते हैं.

'सावधान इंडिया-फाइट बैक नाउ' की यह कड़ी शुक्रवार को लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगी.

Advertisement
Advertisement