बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है और इसके ट्रेलर को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि मार्च की शुरुआत में ही होली से पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो सकता है.
एक बार फिर से अक्षय कुमार और कटरीना कैफ साथ में नजर आएंगे और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म के मेकिंग वीडियो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से संबंधित जानकारी साझा की है.
And countdown begins... Trailer of ONE OF THE MOST EXPECTED BIGGIEE OF THE YEAR... #Sooryavanshi is expected to be launched on 02.03.2020 ! @akshaykumar @RSPicturez #KatrinaKaif
💥💫🤩💕🌟💖💥💫💕🌟💖🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
— Girish Johar (@girishjohar) February 17, 2020Advertisement
गिरीश ने अपने ट्वीट में लिखा- काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक सूर्यवंशी का ट्रेलर... 2 मार्च को रिलीज होने की संभावना है. गिरीश ने अपने ट्वीट में जिस तरह के इमोजी बनाए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि वह खुद भी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और गिरीश ने भी सिर्फ अनुमान लगाया है.
आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें
पकड़ा गया 889 किलो गांजा, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- लीगल करो
क्या है सूर्यवंशी की कहानी?फिल्म को लेकर अभी बहुत ज्यादा चीजें सामने नहीं आई हैं. हालांकि जो चीजें साफ हैं वो ये कि फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म होगी. इससे पहले रोहित सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिंबा बना चुके हैं. तीनों फिल्में हिट रही हैं और इस बार रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के साथ वापसी करने वाले हैं. फिल्म में कटरीना फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय एटीएस चीफ का किरदार निभा रहे हैं.