scorecardresearch
 

लड़की की आवाज में गाएंगे अक्षय

बॉलीवुड में महिलाओं का वेश धारण करने का चलन तो है ही, अब अभिनेता अक्षय कुमार पूरी तरह से जनाना आवाज में 'जॉनी जॉनी' गीत गाकर कुछ नया करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
इट्स एंटरटेंमेंट
इट्स एंटरटेंमेंट

बॉलीवुड में महिलाओं का रूप धारण करने का चलन तो है ही लेकिन अब अभिनेता अक्षय कुमार पूरी तरह से जनाना आवाज में 'जॉनी जॉनी' गीत गाकर कुछ नया करने जा रहे हैं.

वह ऐसा आगामी फिल्म 'इट्स एंटरटेंमेंट' के लिए कर रहे हैं. यह आगामी फिल्म के एलबम का रिलीज होने वाला पहला गीत है, जिससे लेखक फरहाद-साजिद निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं.

पढ़ें: अब चाकू से करेंगे वार खिलाड़ी अक्षय कुमार!

फिल्म का यह गीत नर्सरी की मशहूर कविता जॉनी जॉनी पर आधारित है, जिसे अक्षय एक महिला की आवाज में मजेदार अवतार में पेश कर रहे हैं. वह 'मैंने पी नहीं' और 'हां जी मैंने पिला दी गई' सरीखी कुछ हास्य पंक्तियां गाते दिखेंगे.

फिल्म की निर्देशक जोड़ी ने कहा, 'हमारा गीत विनोदी, जोशीला है और हर कोई जश्न के मूड में है. ये पंक्तियां अक्षय की पोशाक और गाने के मूड से बहुत अच्छे से मेल खा रही हैं'.

देखिए: अक्षय कुमार की 'शौकीन' का फर्स्ट लुक रिलीज

Advertisement

'इट्स एंटरटेंमेंट' आठ अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement