scorecardresearch
 

दर्शकों को समझना चाहिए किसे फॉलो करें कि‍से नहीं: अक्षय

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि दर्शकों को यह समझना चाहिए कि उन्हें अपने निजी जीवन में किस सेलेब्रिटी को फॉलो करना है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि दर्शकों को यह समझना चाहिए कि उन्हें अपने निजी जीवन में किस सेलेब्रिटी को फॉलो करना है.

मुंबई पुलिस की वर्दी में अक्षय, 'सड़क सुरक्षा' के लिए मिलाया हाथ

अक्षय कुमार शनिवार को केंद्र सरकार की 'स्वस्थ भारत' पहल के तहत एंटी कैंसर प्रोडक्ट को लॉन्च करने पहुंचे थे. इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा, 'मुझे लगता है कि दर्शकों को समझना चाहिए कि आप किसे फॉलो करें और किसे नहीं. मुझे लगता है कि हानिकारक प्रोडक्ट को प्रमोट करना गलत है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि वे ऐसी चीजों का प्रचार नहीं करें क्योंकि लोग उन्हें देखकर इसका अनुकरण करते हैं, मुझे उम्मीद है कि लोग मेरा ये मैसेज स्पष्ट और सीधे तरीके से समझेंगे और तंबाकू और हानिकारक प्रोडक्ट्स से दूर रहेंगे.

Advertisement

अक्षय कुमार को ये एक्टर सिखाया करते थे एक्टिंग!

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग में कई बड़ी हस्तियां हैं जो हानिकारक प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं, जैसे शराब और तंबाकू.

काम की बात करें तो अक्षय कुमार रीमा कागती की खेल आधारित फिल्म 'गोल्ड' में नजर आएंगे. इसके बाद अक्षय रजनीकांत की फिल्म 2.0 में भी अहम किरदार में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement