scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने लोगों से की अपील, कहा- मेरे कजन की फिल्म को जरूर देखना

डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया ब्लैंक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में सनी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अक्षय ने लोगों से ब्लैंक फिल्म देखने की अपील की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और करण कपाड़िया (फोटोः इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार और करण कपाड़िया (फोटोः इंस्टाग्राम)

डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया ब्लैंक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में सनी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अक्षय ने लोगों से ब्लैंक फिल्म देखने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अक्षय बोलते हैं, ''हाय मेरा नाम है अक्षय कुमार और मेरे कजन करण कपाड़िया की फिल्म रिलीज हो रही है 3 मई को. आप लोग जरूर जाकर देखिएगा. इसके अलावा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीजिए.''

इसके बाद अक्षय बोलते हैं, ''उस फिल्म का नाम है. इस दौरान वे फिल्म का नाम याद करने लगते हैं फिर वो किसी से पूछते नजर आते हैं क्या नाम है. खाली पेपर क्यों दिखा रहा है. इसके बाद वे कहते हैं अच्छा हां फिल्म का नाम ब्लैंक. जरूर जाकर देखिएगा.''

Advertisement

View this post on Instagram

Wishing the best of the best wishes to my dear @karankapadiaofficial for @blankthefilm , break a leg ❤️ And you guys don’t forget to catch it in cinemas this 3rd of May. Go #Blank!

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

The message is loud, and clear to the supreme being who will save us from all evil in the end. #AliAliFromBlank Song OUT NOW! Link in bio @blankthefilm @karankapadiaofficial @behzu @iamsunnydeol @carnivalpicturesindia #TonyDsouza @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Welcome to our COP UNIVERSE @katrinakaif ...OUR SOORYAVANSHI GIRL! @itsrohitshetty @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ब्लैंक फिल्म में सनी देओल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी आतंकवाद और देशभक्ति पर आधारित है. इसमें करण एक सुसाइड बॉम्बर का रोल प्ले कर रहे हैं जो अपनी याददाश्त खो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे.

Advertisement

फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने बताया था कि जब स्क्रिप्ट में पुलिस ऑफिसर का किरदार लिखा जा रहा था तो उस वक्त ऐसा लगा कि इस रोल को सनी देओल ही निभा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement