scorecardresearch
 

थलाइवा के बाद अब Man vs Wild में अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स संग जंगल में करेंगे रोमांच

अक्षय कुमार इस शो की शूटिंग के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व रवाना हो गए हैं. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने शूटिंग मंगलवार को खत्म कर ली थी और अब अक्षय कुमार इस डेयरिंग सर्वाइवल शो का हिस्सा बनने के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स
अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स

सुपरस्टार रजनीकांत छोटे पर्दे के सबसे चर्चित सर्वाइवल शो मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग पूरी करके बांदीपुर टाइगर रिजर्व से वापस लौट चुके हैं. और इसी बीच अक्षय कुमार के फैन्स के लिए कमाल की खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे.

अक्षय कुमार इस शो की शूटिंग के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व रवाना हो गए हैं. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने शूटिंग मंगलवार को खत्म कर ली थी और अब अक्षय कुमार इस डेयरिंग सर्वाइवल शो का हिस्सा बनने के लिए रवाना हो गए हैं. मालूम हो कि अक्षय कुमार का फिटनेस लेवल कमाल का है और उन्हें उनके डेयरडेविल अंदाज के चलते खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

अक्षय पर्यावरण को लेकर भी काफी संजीदा हैं और एक्शन व स्टंट्स करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में देखना होगा कि मैन वर्सेज वाइल्ड में उनकी और बेयर ग्रिल्स की कैमिस्ट्री किस तरह की नजर आती है. अक्षय कुमार के शो वाले एपिसोड की शूटिंग टाइगर रिजर्व के किस हिस्से में होगी इसका फैसला करने के लिए बेयर ग्रिल्स की टीम पहले ही काम पर लग गई है.

फैन का फोन छीनना सलमान खान को पड़ा भारी, उठी बैन की मांग

फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

क्यों खास है बांदीपुर फॉरेस्ट?

मालूम हो कि बांदीपुर नेशनल पार्क की स्थापना 1974 में हुई थी.  बांदीपुर तकरीबन 874.2 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है. ये चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुका में स्थित है. ये मैसूर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर, प्रमुख पर्यटन स्थल ऊटी के रास्ते में है. शुरुआत में ये मैसूर के राजा का एक प्राइवेट हंटिंग रिजर्व था, लेकिन बाद में ये बांदीपुर टाइगर रिजर्व में अपग्रेड हो गया.

Advertisement
Advertisement