scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने किया भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई, बताया किस बात से हैं दुखी

अक्षय से इवेंट के दौरान पूछा गया कि जब वे देशभक्ति और भारतीय आर्म्ड फाॅर्स के बारे में बात करते हैं तो बहुत से लोग ये कहकर उन्हें टारगेट करते हैं कि उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है और ना ही वे वोट करते हैं. ऐसे में अक्षय को कैसा लगता है?

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फेमस और ज्यादा कमाई करने वाले  एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई देशभक्ति वाली फिल्मों जैसी हॉलीडे, बेबी, रुस्तम, मिशन मंगल फिल्मों संग अन्य में काम किया है. अक्षय कुमार अक्सर आपकी फिल्मों को लेकर खबरों में रहते हैं. कुछ समय पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता होने पर उनकी आलोचना की गई थी. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और लोग अक्सर उनके बारे में बातें करते हैं.

अक्षय कुमार, हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में अपनी को-स्टार करीना कपूर संग पहुंचे. इस मौके पर अक्षय ने इस विवाद के बारे में खुलकर बात की. अक्षय से इस इवेंट के दौरान पूछा गया कि जब वे देशभक्ति और भारतीय आर्म्ड फाॅर्स के बारे में बात करते हैं तो बहुत से लोग ये कहकर उन्हें टारगेट करते हैं कि उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है और ना ही वे वोट करते हैं. ऐसे में अक्षय को कैसा लगता है?

Advertisement

अक्षय कुमार ने ये खुलासा भी किया कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट बनाने की अर्जी डाल दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय पासपोर्ट की अर्जी डाली है. मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस बात पर दुख होता है कि मुझसे हमेशा ये बात साबित करने के लिए कहा जाता है. मेरी बीवी, मेरे बच्चे सभी भारतीय हैं. मैं यहां टैक्स भरता हूं और मेरी जिंदगी यही है.'

View this post on Instagram

I am an Indian. It hurts me when people doubt that. I have applied for an Indian passport," says #AkshayKumar sir . . . . . . #AkshayKumar #sushmatodkar #khiladi #Boss #prithvirajchauhan #Prithviraj #Goodnewzz #LaxmmiBomb #sooryavanshi #Sushmatodkar

A post shared by Sushma Todkar (@officialsushma) on

इस सवाल पर अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि उन्हें असल में कनाडा की नागरिकता कैसे मिली. अक्षय ने बताया कि उनकी शुरुआत में आई 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है. उनके एक दोस्त ने उन्हें कनाडा आकर अपने साथ काम करने के लिए कहा था. इसके बाद ही अक्षय ने कनाडा का पासपोर्ट बनवाने की अर्जी डाली थी. हालांकि उनकी 15वीं फिल्म ने अच्छी कमाई की और उसके बाद अक्षय ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा.

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर इस इवेंट में अपनी फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन करने पहुंचे थे. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement