अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रजनीकांत जहां पहले की ही तरह एक रोबोट का किरदार निभाते नजर आएंगे वहीं अक्षय कुमार डॉक्टर रिचर्ड नाम के विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म में उनको गई अलग-अलग लुक दिए गए हैं. फिल्म में अक्षय के लुक को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. उनके लुक पर काफी मेहनत की गई है.
हालांकि अब दर्शकों के बीच इस फिल्म किरदार और फिल्म को पॉपुलर करने के लिए मेकर्स ने एक फेसबुक फिल्टर लॉन्च कर दिया है. इस फिल्टर की मदद से फेसबुक यूजर्स अपनी प्रोफाइल तस्वीर को डॉक्टर रिचर्ड जैसा लुक दे सकेंगे. अक्षय ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "शैतान का नया रूप तीन दिनों में आएगा। '2.0' फिल्टर के साथ आप खुद इसका अनुभव कीजिए. अभी आजमा कर देखिए."
वीडियो में उन्हें फिल्टर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. गुरुवार को रिलीज हो रही '2.0' में अक्षय ने एक विलक्षण वैज्ञानिक का किरदार निभाया है. इस फिल्म के साथ अक्षय तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं और पहली बार मेगा स्टार रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं.
भारत की सबसे महंगी फिल्म
फिल्म के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का सिर्फ तेलुगु वर्जन ही पहले दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगा. बता दें कि 600 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ही 85 करोड़ रुपये में बिके हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास पर नजर डालें तो इतनी महंगी फिल्म आज तक नहीं बनी है.