scorecardresearch
 

विवाद में फंसी अक्षय और करीना की फिल्म 'कमबख्त इश्क'

अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म कमबख्त इश्क विवाद में पड़ गई है. हिंदू जन जागृति संगठन ने इस फिल्म के एक गाने -ओम मंगलम-पर आपत्ति जाहिर की है.

Advertisement
X

अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म कमबख्त इश्क विवाद में पड़ गई है.

हिंदू जन जागृति संगठन ने इस फिल्म के एक गाने -ओम मंगलम-पर आपत्ति जाहिर की है. संगठन का कहना है कि इस गाने मे हिंदू मंत्रों को पश्चिमी धुनों के साथ इस्तेमाल किया गया है जो सही नहीं है. संगठन ने गाने के पिक्चराइजेशन पर भी सवाल उठाए हैं.
 
उन्होंने इस गाने को फिल्म से हटाने की मांग की है. इधर अक्षय और करीना इस मामले पर सफाई देते फिर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि फिल्म को विवादों में नहीं घसीटा जाए.

Advertisement
Advertisement