ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. मां बनने के बाद मोटी हो गई ऐश्वर्या अब अपना वजन भी कम कर चुकी हैं और कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भी शिरकत करती नजर आ रही हैं.
बेटी आराध्या को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया. लेकिन अब ऐश्वर्या का ब्रेक खत्म होने वाला है और एक बार फिर वो बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं.
सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थी और फिलहाल उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट्स शॉर्ट लिस्ट भी की हैं. हालांकि ऐश्वर्या को अभी कोई भी पब्लिक अनाउंसमेंट करने की इजाजत नहीं है लेकिन खबर आ रही है कि करण जौहर और संजय लीला भंसाली ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए उनसे संपर्क किया है.
इससे पहले ऐश्वर्या 2010 में फिल्म 'गुजारिश' के बाद से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. इस फिल्म में वो ऋतिक रौशन के साथ नजर आईं थी.