scorecardresearch
 

देश में अरेंज मैरिज पर क्या सोचती हैं ऐश्वर्या, टॉक शो में कही थी ये बात

ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और एक्ट‍िंग का जलवा तो हॉलीवुड की फिल्मों मेंबिखेरा ही, लेक‍िन उन्होंने विदेशी मंच पर भारतीय परंपरा और शादी को लेकर भीडंके की चोट पर आवाज बुलंद की है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन आज स‍िर्फ बॉलीवुड तक सीमित पहचान नहीं हैं, वे एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी कई सालों से है और यही वजह है कि उन्हें अमेर‍िकन टॉक शोज पर भी बतौर गेस्ट आमंत्र‍ित किया जा चुका है. अपनी खूबसूरती और एक्ट‍िंग का जलवा तो उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी बिखेरा, लेक‍िन उन्होंने विदेशी मंच पर भारतीय परंपराओं और शादी को लेकर डंके की चोट पर आवाज बुलंद की.

दरअसल, ऐश्वर्या राय को साल 2005 में मशहूर अमेर‍िकन टॉक शो 'ओपरा विन्फ्रे शो' में बुलाया गया था. इस शो में उन्होंने भारतीय परंपराओं और नागर‍िकों को लेकर जो अवधारणा है, उसपर खुलकर चर्चा की थी. जब शो की होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने ऐश्वर्या से भारत में किसिंग को लेकर पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा- 'किस करना भारत में कम ही देखने को मिलता है. ये हर गली-कोने में नहीं देखने को मिलेगा. ये बहुत ही निजी भावनात्मक प्रदर्शन है तो इसल‍िए मुझे लगता है कि हमारे सिनेमा में भी यही दिखाया जाता है.'

Advertisement

क्या है पर‍िवार? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

इसके अलावा ओपरा ने कहा कि अमेर‍िका में बच्चे अपने 30 साल के पैरेंट्स से भी अलग रहने लगते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- 'भारत में पर‍िवार का, एक साथ रहने का और एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने का बहुत महत्व है, और यह बहुत स्पेशल चीज है.'

नागपुर पुलिस ने शेयर किया तारक मेहता...के जेठालाल का मीम, लोगों से की ये अपील

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी के अंतिम संस्कार में पहुंचे साउथ के दिग्गज स्टार्स

इसी के साथ ऐश्वर्या ने भारतीय अरेंज मैरिज पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा- 'भारत के शहरों में अरेंज मैरिज एक तरह का ग्लोबल डेट‍िंग सर्व‍िस है जिसमें पर‍िवार के बैकग्राउंड की जांच पड़ताल की जाती है. वे कपल को एक दूसरे के करीब लाते हैं और फिर उनकी सगाई होती है, वे एक दूसरे को डेट करते हैं. इसी दौरान अगर दोनों में बात बनती है तो उनकी शादी कर दी जाती है और अगर नहीं बनती तो वे अपना अपना रास्ता चुन लेते हैं.' अपने देश की परंपरा और संस्कार पर ऐश्वर्या के इस जवाब ने ओपरा का भी दिल जीत लिया.

Advertisement
Advertisement