ऋतिक रोशन की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उसमें 'अग्निपथ' के नाम को भुलाया नहीं जा सकता है. अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये रीमेक वर्जन साल 2012 में रिलीज हुआ था. फिल्म के सभी किरदार काफी पॉपुलर हुए थे. वहीं मूवी के गानें आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. अग्निपथ के 7 साल पूरे होने पर फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.
ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हरिवंश राय बच्चन की कविता, अग्निपथ पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कविता के नाम पर साल 1990 में फिल्म बनी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. वीडियो के साथ ही ऋतिक ने फिल्म के रीमेक वर्जन की शूटिंग के कुछ फोटोज भी साझा किए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अग्निपथ मेरे लिए किसी बड़े अवसर से कम नहीं थी. फिल्म की स्क्रिप्ट किसी भी एक्टर के लिए सब कुछ खोने की एक वार्निंग की तरह थी. उसकी हड्डियां तक. ऐसे ही रोल की मैं तलाश कर रहा था. वरना उस दौरान मैं किसी आलसी शख्स से कम नहीं था.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
''मैं स्पेन में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की शूटिंग कर रहा था. इस दौरान करण जौहर ने करण मल्होत्रा को मुझे स्क्रिप्ट पढ़ाने के लिए भेजा. मैं जहां इस महान फिल्म के रीमेक को बनाने के सख्त खिलाफ था. मगर जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तब मुझे फिल्म के लिए ना नहीं बोला गया. बाकी इतहास गवाह है. कविता पढ़ते हुए मजा आया. अब आज से आगे मैं सिर्फ एक्शन फिल्मों में ही काम करूंगा.''
बता दें कि ऋतिक की अगली फिल्म सुपर 30 है. फिल्म में वे बिहार की कोचिंग इंस्टिट्यूट सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी मगर इसकी रिलीज को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया.