बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल हाल ही में इंडिया टुडे के कार्यक्रम में एजेंडा आज तक 2019 में पहुंचे. मॉड्रेटर सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान अजय और काजोल ने तमाम मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत में अजय ने उनकी फिल्म गोलमाल को लेकर भी बातचीत की. अजय ने बताया कि वह सेट पर अरशद और तुषार से बातचीत के दौरान अक्सर ये कहते हैं कि ये फिल्म हमारा पेंशन प्लान है.
अजय देवगन ने बताया कि उनकी फिल्म गोलमाल का पहला पार्ट जितना चला था उससे ज्यादा दूसरा पार्ट चला और उसके बाद अब तक जितने पार्ट रिलीज हुए हैं वो पिछली फिल्मों से ज्यादा चले हैं. इसके अलावा गोलमाल सीरीज के पांचवे पार्ट की घोषणा हाल ही में की गई है. अजय देवगन ने कहा कि हमें कहीं और काम मिले न मिले ये सीरीज चलती रहेगी.
फिल्म में अजय देवगन द्वारा की गई कॉमेडी पर भी सुशांत ने काजोल से बातचीत की. इस पर काजोल ने कहा, "ये उनके लिए बहुत, बहुत, बहुत मुश्किल काम है. बल्कि जब मैंने गोलमाल का पहला पार्ट पहली बार देखा तो मैं हैरान थी." काजोल ने कहा कि मैं हैरान थी कि वह ये करने में भी कामयाब रहा है और ये वो चीज है जिसके बारे में मैं कह सकती हूं कि वो करना जो आपके स्वभाव का हिस्सा बिलकुल भी नहीं है.
अजय की कॉमेडी पर बोलीं काजोल
काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि यदि कोई कलाकार वो कर पाए जो उसके स्वभाव का हिस्सा बिलकुल भी नहीं है तो मैं मानती हूं कि उसने कुछ हासिल किया है." आने वाली फिल्मों की बात करें तो अजय और काजोल जल्द ही फिल्म तानाजी में साथ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.