ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के सितारे अब अपनी फिल्मों में गाने का जिम्मा भी खुद ही संभालेंगे. सलमान खान के फिल्म 'किक' में गाने के बाद अब अक्षय ने अपनी अगली फिल्म 'इट्स एंटरटेंमेंट' में एक गाने को अपनी आवाज दी है.
अभिनेता ने गाने की मेकिंग को ट्विटर पर यूट्यूब लिंक के जरिये साझा किया है. लिंक के साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'इट्स एंटरटेंमेंट' के नए गाने का मजा लीजिए.'
And here's a brand new track from #Entertainment sung by yours truly :) Enjoy! http://t.co/9KRoXphOOD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2014
फिल्म 'इट्स एंटरटेंमेंट' का निर्देशन फरहाद-साजिद कर रहे हैं, जिन्होंने 'हाउसफुल 2' बनाई थी और फिल्म 'बॉस' की पटकथा और डायलॉग लिखे थे. आठ अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी.