scorecardresearch
 

#MeToo की वजह से हिंदी फिल्मों में काम बंद, अब तेलुगू डेब्यू कर सकते हैं नाना पाटेकर

मीटू में नाम सामने आने के बाद नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा था. खबर है कि नाना पाटेकर अब तेलुगू फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ अल्लू अर्जुन नजर आएंगे.

Advertisement
X
नाना पाटेकर (फोटो: इंस्टाग्राम)
नाना पाटेकर (फोटो: इंस्टाग्राम)

पिछले साल तनुश्री दत्ता ने #MeToo के तहत नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को गलत बताया था. लेकिन सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर की जमकर आलोचना हुई थी. जिसके बाद हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने नाना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. खबरों के मुताबिक #MeToo का ठप्पा लगने के बाद नाना हिंदी फिल्मों में तो नहीं लेकिन तेलुगू फिल्मों में नजर आने हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाना पाटेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकते हैं. वे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म नन्ना नेनू (Nanna Nenu) में अहम रोल निभाएंगे. मूवी में नाना पाटेकर निगेटिव रोल में दिखेंगे. नन्ना नेनू के डायरेक्टर नाना पाटेकर से रोल को लेकर बातचीत कर रहे हैं. सब कुछ सही रहा तो जल्द ही फिल्म में नाना की कास्टिंग को ऑफिशियल किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Vishwanath Patekar(nana) (@nana_patekar_) on

View this post on Instagram

A post shared by Vishwanath Patekar(nana) (@nana_patekar_) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास तेलुगू दर्शकों के सामने नया चेहरा लाना चाहते हैं. गंभीर विचार के बाद त्रिविक्रम को लगा कि इस रोल के लिए नाना पाटेकर फिट बैठेंगे. नाना से मेकर्स की बातचीत जारी है.

बता दें कि नाना पाटेकर से पहले इस फिल्म से तब्बू के तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने की चर्चा थी. देखना होगा कि तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नाना पाटेकर को देख दर्शकों का कैसा रिएक्शन होगा.

क्या है तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन मेरे करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Advertisement
Advertisement