कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर का करियर ट्रैक पर लौट गया है. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह ने शाहिद को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है. लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की हालिया रिलीज जर्सी के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. करण जौहर मूवी को प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
Second INSTA STORY by #MiraKapoor💗
Our #KabirSingh @shahidkapoor and #IshaanKhatter having some fun moments!! 😍😍💖💖 pic.twitter.com/EIscVpiUKz
— Shahid Kapoor FC || 𝕂𝕒𝕓𝕚𝕣 𝕊𝕚𝕟𝕘𝕙 (@shahidkapoorFC) June 25, 2019
जर्सी को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था. ये मूवी सुपरहिट रही थी. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नानी ने एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया था. फिल्म में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया था. जर्सी इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. मूवी को क्रटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
फिलहाल करण जौहर फिल्म तख्त को लेकर बिजी हैं. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर अहम रोल में दिखेंगे. दूसरी तरफ शाहिद कपूर कबीर सिंह की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भाई ईशान खट्टर संग एक डांस वीडियो शेयर किया है.