एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है. उत्साहित अनुष्का ने फिल्म के लिए अपने फैन्स से 'गुड लव विश' करने की गुजारिश की है.
अनुष्का ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'आज लंदन में
'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग शुरू की. इस रोल के लिए उत्साहित हूं. मुझे अपना प्यार और बधाई दें.'
Sooo today we start filming #AeDilHaiMushkil in london.Butterflies attacking.Excitement rolling.Send me your love & wish me luck guys!!
😘😁🙌
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 9, 2015
फॉक्स स्टार इंडिया और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर भी लीड रोल अदा कर रहे हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल दीवाली के अवसर पर रिलीज हो सकती है.
इनपुट: IANS