बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बड़ी बहस देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सालों से अवॉर्ड सेरेमनी, उनकी कैटिगरी और स्टार्स को अवॉर्ड देने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं. ये अवॉर्ड किसी इनाम की तरह सेलेब्स को बांटे जाते हैं और जो बच जाता है उसके लिए एक अलग कैटिगरी ईजाद कर दी जाती है. शो को टीआरपी की रेस में ऊपर ले जाने के लिए स्टार्स के स्टेज परफॉर्मेंस होते हैं और इसके बदले में उन्हें अवॉर्ड्स ऑफर किए जाते हैं. कम से कम अदनान सामी की बात से तो यही पता चला है. फिल्म इंडस्ट्री के अवॉर्ड शोज को लेकर बीते सालों में कई बातें कही गई हैं और अब सिंगर अदनान सामी ने भी बड़ी बात बताई है.
अदनान सामी ने किया खुलासा
असल में ट्विटर पर एक पत्रकार ने अवॉर्ड शोज के राज एक ब्लॉग के जरिए खोले. इसपर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी सवाल उठाए. शेखर ने लिखा- बॉलीवुड के अवॉर्ड आपकी क्रिएटिविटी की सराहना नहीं बल्कि समझौता है. अगर मैं तुम्हें एक अवॉर्ड दूं तो क्या तुम मेरे लिए स्टेज पर डांस करोगे?
शेखर की इस बात का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें अवॉर्ड खरीदने का ऑफर दिया गया था. सामी ने लिखा- बिल्कुल सही! मैंने भी ऐसे ही एक 'समझौते' का सामना किया था जब वो चाहते थे कि मैं उनके लिए फ्री में परफॉर्म करूं और वो मुझे इसके बदले अवॉर्ड दे दें. मैंने उन्हें दफा हो जाने को कहा. मैं अवॉर्ड कभी नहीं 'खरीदूंगा'. मेरी गारिमा और आत्म सम्मान ही वो चीजें हैं जो मैं अपने साथ अपनी कब्र तक ले जाऊंगा-और कुछ नहीं!!
Absolutely correct! I have faced similar ‘negotiations’ where they have wanted me to perform free of charge and bag the award... I told them to F*** Off- I will never ‘buy’ an award!! My dignity & self respect is all that I will take into my grave- nothing else!! https://t.co/TDmt7Hx6m5
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) July 26, 2020
बता दें कि अवॉर्ड शोज के बारे में कुछ समय पहले एक्टर रणवीर शौरी ने भी बात की थी. उन्होंने बताया कि कैसे एक स्टारकिड शो को होस्ट कर रहा था और फिर उसी के माता-पिता से उसे अवॉर्ड दिलवाया गया. शौरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सही में एक कोडक फैमिली मोमेंट था.
किम कर्दाशियां से तलाक की बात बोलने पर पति कान्ये ने मांगी माफीTo present the award, the hosts invite two esteemed film personalities, who happen to be the star kid’s parents. What a sweet coincidence! The presenters open the envelope and announce the winner to be - drumroll please! - the star kid, of course! What a Kodak family moment!
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 16, 2020
आइसोलेशन वार्ड में रात को गाना गाते हैं अमिताभ बच्चन, बताया कैसा है हाल
बॉलीवुड में नेपोटिज्म, स्टार किड्स, आउटसाइडर्स के हाल और अन्य बातों को लेकर खूब सवाल उठ रहे हैं. कई स्टार्स ने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव और भेदभाव का खुलासा किया है. यूं तो नेपोटिज्म पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये चर्चा बड़ी बहस बन चुकी है.