scorecardresearch
 

लव सॉन्ग से वापसी कर रहे अदनान सामी, कब रिलीज होगा गाना?

मशहूर गायक अदनान सामी एक सॉन्ग के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं. इसका म्यूजिक कुणाल वर्मा ने दिया है.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

मशहूर गायक अदनान सामी एक नए नॉन फिल्मी सॉन्ग 'तू याद आया' के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं. इसे कुणाल वर्मा ने संगीत दिया है. कुणाल ने 'तुम ही आना' और फिल्म 'मलंग' के टाइटल ट्रैक जैसे बॉलीवुड गानों के बोल लिखे हैं. गाने के वीडियो में अदनान संग एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं और ये एक लव सॉन्ग है.

कुणाल ने इस बारे में कहा, "इस गाने को काफी लंबे समय पहले कम्पोज किया गया था. पिछले कुछ समय से ये मेरे दिमाग में था और मैंने इसे रिकॉर्ड किया. मैंने इसके बोल भी लिखे. जब मैंने टी-सीरीज को ये गाना सुनाया, तब उन्हें यह काफी पसंद आया और उन्होंने मुझे इसे पूरा करने को कहा."

कब रिलीज होगा गाना?

बता दें कि इस गाने को इस महीने के अंत तक रिलीज किया जाएगा. 'लिफ्ट करा दे' और 'तेरा चेहरा' जैसे लोकप्रिय गानों के लिए मशहूर अदनान ने कहा, "भूषण, टी-सीरीज और मेरा रिश्ता बीस साल पुराना है और साथ में काम करने के लिए हमारे बीच बातचीत कुछ समय से चल रही थी."

Advertisement

दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट? पढ़ें डिटेल

इंडियन आइडल: सेट पर धर्मेंद्र लेकर आए शहजादी, देखकर कंटेस्टेंट हुए बेकरार

उन्होंने आगे कहा, "मुझे भी लगा कि बहुत हो गया आराम. लोगों का मुझ पर उधार है जिन्होंने मुझे काफी कुछ दिया है और अब उन्हें कुछ देने की बारी है. 'तू याद आया' इतने सालों से मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए उन्हें शुक्रिया कहने का मेरा अपना तरीका है."

बता दें कि अदनान सामी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सॉन्ग दिए हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया गया. अदनान सामी  को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement