बॉक्स ऑफिस पर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग हिट साबित हुई है. मोहित सूरी इस फिल्म के साथ ही एक बार फिर आदित्य के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं क्योंकि आदित्य लंबे समय से एक अदद हिट फिल्म की तलाश में थे और इससे पहले भी आदित्य की सोलो हिट फिल्म मोहित सूरी के साथ फिल्म आशिकी 2 थी. आदित्य और दिशा की फिल्म मलंग का पोस्टर भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा था. इस पोस्टर में आदित्य के कंधे पर चढ़ीं दिशा ने रोमांटिक किस शेयर किया था. हाल ही में आदित्य ने इस पोस्टर को लेकर बात की है.
आदित्य ने कहा, वो एक काफी ट्रिक पोज था. उसे हमने खास दिशा निर्देशों के बाद पूरा किया था. मैं लोगों से कह भी रहा हूं कि प्लीज इसे घर पर या कहीं और जगह भी ट्राई ना करें. इसके बाद इस पोज से जुड़े मीम्स वायरल होने लगे जिसका मतलब है कि लोग दिलचस्पी ले रहे थे. हालांकि ये पोज करने में काफी समय भी लगा. यहां किसी तरह का फोटोशॉप नहीं है.
View this post on Instagram
दिशा को लिफ्ट करने में नहीं हुई आदित्य को कोई मुश्किल
उन्होंने आगे कहा कि उस पोजीशन में लिफ्ट करना मुश्किल था लेकिन दिशा को थैंक्स बोलना चाहूंगा क्योंकि वे काफी एथलेटिक हैं और हम इस शॉट को सफलतापूर्वक देने में कामयाब रहे. मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को वो पोस्टर काफी पसंद आया है. वो इमेज कहीं ना कहीं इस युवा कपल की एनर्जी और वाइल्ड साइड को शो कर रही थी.
मलंग की कहानी की बात करें तो ये आदित्य और दिशा के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. इन दोनों की जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि इनकी मुलाकात फिल्म में बने पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कपूर और कुणाल खेमू से होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि आदित्य पुलिसवालों के खून का प्यासा होता है. आखिर क्या है इस खूनी का सच और मकसद, यही फिल्म की कहानी है.View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर इस साल कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं. आदित्य फिल्म सड़क 2 में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही महेश भट्ट लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा उनके पास अनुराग बासु का मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट लूडो भी है. वही दिशा पाटनी सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगी. दिशा ने इससे पहले फिल्म भारत में भी सलमान के साथ काम किया था.View this post on Instagram