scorecardresearch
 

अध्ययन सुमन और एरियाना पांच साल के अफेयर के बाद अलग हुए

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन पांच साल के लंबे अफेयर के बाद अपनी गर्लफ्रेंड एरीना अयाम से अलग हो गए हैं. एरीना और अध्ययन ने फिल्म 'हार्टलेस' में एक साथ काम किया था.

Advertisement
X
अध्ययन और एरियाना की सेल्फी (फोटो: ट्विटर)
अध्ययन और एरियाना की सेल्फी (फोटो: ट्विटर)

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन पांच साल के लंबे अफेयर के बाद अपनी गर्लफ्रेंड एरियाना अयाम से अलग हो गए हैं. एरीना और अध्ययन ने फिल्म 'हार्टलेस' में एक साथ काम किया था.

खबर है कि इनका रिश्ता खत्म होने की वजह दोनों के बीच लंबी दूरी है. अध्ययन ने पुष्ट‍ि की कि एरियाना लॉस एंजेलिस में रहती हैं और वो मुंबई में, ऐसे में रिश्ता संभल नहीं पा रहा था.

अध्ययन का मानना है कि एक लड़की इतने लंबे समय तक एक आदमी के साथ डेटिंग के बाद कमिटमेंट चाहती है और अभी वो इसके लिए तैयार नहीं है. अध्ययन के मुताबिक दोनों सह‍मति के साथ अलग हुए हैं.

Advertisement
Advertisement