scorecardresearch
 

टीवी शो इश्कबाज फेम श्रेनू पारिख को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में एडमिट

श्रेनू ने लिखा- कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

Advertisement
X
श्रेनू पारिख
श्रेनू पारिख

टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. श्रेनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. वो हॉस्पिटल में हैं और रिकवर कर रही हैं.

पॉजिटिव पाई गईं श्रेनू पारिख

श्रेनू ने लिखा- कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

श्रेनू ने कैप्शन में लिखा- इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर ये आपको हो जाए तो इस अदृश्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम लड़ रहे हैं... प्लीज बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं.

Advertisement

View this post on Instagram

Even after being so careful if it can get to you then imagine the power of this invisible demon we are fighting with... pls pls be very careful and save urselves!

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on

आमना शरीफ का कोरोना टेस्ट निगेटिव, एक्ट्रेस का एक स्टाफ मेंबर निकला पॉजिटिव

अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, कहा- उन्हें नहीं बताया वे कोरोना पॉजिटिव हैं

बता दें कि श्रेनू पारिख पिछली बार शो भ्रम... सर्वगुण संपन्न में नजर आई थीं. इस शो को लेकर काफी बज था, लेकिन शो को उतनी पहचान नहीं मिली. सीरियल को कुछ समय में ही बंद करना पड़ा था. इस शो में वो निगेटिव रोल में थीं. श्रेनू इश्कबाज, इस प्यार को क्या नाम दूं, दिल बोले ओबेरॉय, ब्याह हमारी बहु का जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. श्रेनू की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा है.

कसौटी फेम पार्थ समाथन को हुआ कोरोना

श्रेनू से पहले कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थीं. पार्थ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कसौटी जिंदगी की की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई. साथ ही कास्ट और क्रू मेंबर का कोरोना टेस्ट करवाया गया. आमना शरीफ, पूजा बनर्जी, करण पटेल और शुभावी चौकसी का कोरोना रिजल्ट निगेटिव आया है. वहीं एरिका फर्नांडिस अपने टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement

बच्चन परिवार के सदस्यों को हुआ कोरोना

बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद अभ‍िषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या के को‍विड पॉजिटिव आने के बाद इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल है. हालांकि‍ अमिताभ और अभ‍ि‍षेक बच्चन दोनों ही नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं और पहले से बेहतर स्थ‍िति में हैं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटीन हैं.

Advertisement
Advertisement