scorecardresearch
 

इंडस्ट्री में प्रीति जिंटा के 22 साल, लिखा- जब आई तब नहीं मालूम था कहां जा रही हूं

प्रीति जिंटा ने लिखा- जब मैंने करियर शुरू किया था तो मैं एक बड़ी आखों वाली इमैच्योर बच्ची थी, जिसे नहीं पता कि वो कहां जा रही है और उसका क्या होगा. मुझे बस इतना पता था कि मुझे कड़ी मेहनत करनी है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वीर-जारा से लेकर कोई मिल गया तक फिल्मों में प्रीति की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 22 साल हो गए हैं. आज भी प्रीति की अच्छी फैन फॉलोइंग है. इंडस्ट्री में 22 साल पूरे होने से प्रीति काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.

प्रीति ने शेयर की पोस्ट

प्रीति जिंटा ने लिखा- 'जब मैंने करियर शुरू किया था तो मैं एक बड़ी आखों वाली इमैच्योर बच्ची थी, जिसे नहीं पता कि वो कहां जा रही है और उसका क्या होगा. मुझे बस इतना पता था कि मुझे कड़ी मेहनत करनी है. और हिम्मत नहीं छोड़नी है. हर पल को संजोकर रखा हैं. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मैं सभी लोगों की आभारी हूं. साथ ही वो अच्छे-बुरे एक्सपीयंस की जिन्होंने मेरे फ्यूचर को शेप दी. मेरी जर्नी को शानदार बनाया.'

Advertisement

'मेरे सभी डायरेक्टर्स, को-स्टार्स और मेरे फैंस का बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे बनाया. सपने सच होते हैं तो कभी भी खुद पर विश्वास करना मत छोड़िए. अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं.❤️ #22yearsofPZ #Grateful #Blessed #Thankyou #Ting #Movies.'

वेब सीरीज से आमिर अली की वापसी, पत्नी संजीदा संग रिश्ते में आई दरार पर साधी चुप्पी

बियर ग्रिल्स के साथ जंगल के खतरों का सामना करेंगे अक्षय कुमार, शेयर किया वीड‍ियो

मालूम हो कि प्रीति ने कल हो ना हो, दिल है तुम्हारा, कभी अलविदा न कहना, क्या कहना, दिल से, सलाम नमस्ते, दिल चाहता है, हर दिल जो प्यार करेगा, संघर्ष,लक्ष्य, झूम बराबर झूम, दिल ने जिसे अपना कहा जैसी फिल्मों में काम किया है.

प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं. वो आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement