कबीर सिंह की सक्सेस के बाद कियारा आडवाणी बॉलीवुड का फेमस चेहरा बन गई हैं. फिल्म में उनके किरदार प्रीति को काफी पसंद किया गया. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा कियारा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. बीते काफी समय से उनके सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया है. अब कियारा आडवाणी ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में बताया है.
रिलेशनशिप में है कियारा?
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि वो सिंगल हैं और ऐसे लड़के की तलाश में हैं जो उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करे जैसी वो हैं. कियारा ने कहा- 'देखिए, मैं अभी सिंगल हूं. मैं बस इतना चाहती हूं कि मैं जिसके साथ भी हूं वो मुझे वैसे प्यार करे जैसी मैं हूं. रिश्ते से हम दोनों को गहरा भावनात्मक जुड़ाव होना चाहिए. मैंने बहुत से लोगों को देखा जो अपने हाई-स्कूल वाले प्यार के साथ हैं. वो बहुत लकी हैं मैं नहीं हूं. काश, मेरा भी वो हाई-स्कूल वाला स्वीटहार्ट होता है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी मेरा स्वीटहार्ट चाहिए. सर्च जारी है.'
View this post on Instagram
🌸 @amanbhakriphotography @ekalakhani @akankshagajria @mahesh_notandass
वर्क फ्रंट पर कियारा आडवाणी फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य रोल में हैं. फिल्म IVF के सब्जेक्ट पर बेस्ड है.
पिछली बार कियारा फिल्म कबीर सिंह में नजर आई थीं. फिल्म में कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के अपोजिट किरदार में थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.