अपनी एक्टिंग से हॉलीवुड में भी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस और सुंदरता के लिए भी लोगों के बीच काफी पसंद की जाती हैं. दीपिका इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं और हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि ये वीडियो उनके फिटनेस ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दीपिका अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'xXx' के सीक्वल में फिर से नजर आने वाली है. दीपिका और विन डीजल की एक्टिंग और उनकी केमिस्ट्री को केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काफी सराहना मिली. इतनी सक्सेस के बाद दीपिका एक बार फिर 'XXX' के सीक्वल में काम करने जा रही हैं.
Advertisement
xXx: द जेंडर केज के प्रीमियर में रणवीर का हाथ थामें आई दीपिका
खबर है कि फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के निर्देशक डीजे करूसो ने इस फिल्म के आने वाले सीक्वल के लिए दीपिका को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन करने की बात की है. दअरसल इस खबर का पता तब चला जब इस फिल्म की एक फैन ने ट्विटर पर निर्देशक डीजे से पूछा कि क्या आने वाली फिल्म 'XXX 4' में सेरिना अंगर का किरदार दीपिका निभाएंगी ? इस बात पर डीजे करूसो ने जवाब दिया, 'जी हां बिल्कुल.' इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी डेट और कहानी को लेकर सभी के साथ एक मीटिंग करेंगे.
दीपिका बोलीं, हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉलीवुड नहीं छोड़ सकती
देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका और विन की आने वाली फिल्म 'XXX 4' इन दोनों के लिए कितनी सक्सेसफुल साबित होती है.
दीपिका की पॉपुलैरिटी सोनम और रितिक पर भारी