scorecardresearch
 

5 साल से सलमान खान का ईद पर जलवा, पहले दिन इतना कमा सकती है भारत

पिछले कुछ समय से हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है. सलमान की हर फिल्म पहले दिन की कमाई नया रिकॉर्ड बनाती है. 5 जून को भारत फिल्म रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
सलमान खान (फोटोः इंस्टाग्राम)
सलमान खान (फोटोः इंस्टाग्राम)

पिछले कुछ समय से हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है. उनकी हर फिल्म पहले दिन की कमाई से नया रिकॉर्ड बनाती है. 5 जून को भारत फिल्म रिलीज हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन 40 से 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. सलमान खान की सुल्तान ने साल 2016 में पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आइये आंकड़ों से जानते हैं ईद पर सलमान की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन.

रेस 2018

रेस और रेस 2 की सफलता के बाद पिछले साल सलमान खान की रेस 3 फिल्म रिलीज हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म ने पहले दिन 29. 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत बुरे रेटिंग्स दिए थे.

Advertisement

ट्यूबलाइट 2017

इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आए थे. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 21 करोड़ रुपये रहा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसमें सलमान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल खान ने भी काम किया था.

View this post on Instagram

Bharat aur Kumud @katrinakaif @bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सुल्तान 2016

इस फिल्म में सलमान ने रेसलर का रोल प्ले किया था. फिल्म ने दिन शानदार कलेक्शन किया था. इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 36 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आई थीं.

View this post on Instagram

Main turpeya ghar se dur! #TurpeyaSong OUT NOW (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani @sukhwindersinghofficial @kamil_irshad_official @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बजरंगी भाईजान 2015

बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म की कहानी में सलमान एक बच्ची को उसके घर पहुंचाने के लिए पाकिस्तान चले जाते हैं. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये रहा. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.

Advertisement

किक 2014

साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी किक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने पहले दिन 26.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.  

Advertisement
Advertisement