बॉलीवुड में विलेन के रोल में सबसे लोकप्रिय हुए प्राण की आज (12 जुलाई) डेथ एनिवर्सरी है. प्राण चाहे हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए दमदार किरदार हमेशा के लिए अमर हो गए. प्राण ने 1940 से 1990 के दौर में विलेन और करेक्टर एक्टर का रोल कर पॉपुलैरिटी बटोरी. अपने करियर में प्राण ने 350 फिल्मों में काम किया था.
प्राण अपने दौर के सबसे महंगे विलेन रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने एक फिल्म के लिए महज 1 रुपए की फीस ली थी.
फिल्म बॉबी के लिए प्राण ने ली थी 1 रुपए फीस
प्राण ने राज कपूर की फिल्म बॉबी मात्र 1 रुपए में साइन की थी. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प थी. दरअसल, राज कपूर फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर के पिता के रोल के लिए प्राण को कॉस्ट करना चाहते थे. मगर वो प्राण की भारी भरकम फीस को अफोर्ड नहीं कर सकते थे. मेरा नाम जोकर के बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से राज कपूर आर्थिक तंगी से जूझ रह थे. ऐसे में प्राण फिल्म बॉबी में 1 रुपए में काम करने को तैयार हो गए थे.
जानते हैं एक्टर से जुड़े अनसुने किस्से.
#. प्राण ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में पिता को नहीं बताया था. उन्होंने अपनी बहन से वो अखबार छिपाने को कहा था जिसमें उनका पहला इंटरव्यू छपा था.
#. प्राण अपने दौर में राजेश खन्ना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे बॉलीवुड एक्टर थे.
#. प्रकाश मेहरा की जंजीर को देव आनंद, राज कुमार और धर्मेंद्र ने रिजेक्ट कर दिया था. तब प्राण ने ही अमिताभ बच्चन का नाम मेकर्स को सुझाया था.
#. मुंबई आने से पहले प्राण ने 22 फिल्मों में विलेन का रोल निभाया था.
#. भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान प्राण ने माइग्रेट होते वक्त सबसे कीमती चीज खो दी थी. वो था उनका प्यारा कुत्ता.