कोरियोग्राफर से एक्टर फिर डायरेक्टर बने प्रभु देवा की फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वह लीड एक्टर की भूमिका में हैं. पेश है उनसे हुई खास बातचीत के मुख्य अंश...
फिल्मों के अलावा जिंदगी में क्या चल रहा है?
उन स्कूल के दोस्तों के साथ बातचीत करता हूं, जिनसे फिल्मों के अलावा बातें होती हैं. बाकी परिवार के साथ बातचीत होती है.
बच्चे कैसे बड़े हो रहे हैं?
मैं बच्चों को मिस करता हूं. बहुत मिस करता हूं क्योंकि मैं यहां मुम्बई में काम कर रहा हूं और वो साउथ में हैं.
बच्चे क्या कर रहे हैं?
स्कूल में हैं, एक चौथी क्लास में है और दूसरा आठवीं में. जल्द ही बोर्ड में भी चले जाएंगे तो जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी.
कैसी रही 'तूतक तूतक तूतिया' की शूटिंग?
काफी अलग फिल्म है. हॉरर कॉमेडी है, इस तरह की फिल्म मैं भी डायरेक्ट करना चाहता हूं. यही कारण है कि जब स्क्रिप्ट आई तो मैंने हां कह दी. ये मैंने पहले कभी नहीं किया. फिल्म में इमोशन और संस्कृति की झलक भी है. फिल्म में हमने अलग अलग तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू और तमिल में एक ही टाइम पर शूट किया है.
और भी फिल्में आने वाली हैं?
मैं दिसंबर में फिल्म डायरेक्ट करने जा रहा हूं, जिसके बारे में प्रोडक्शन कंपनी जल्द ही घोषणा करेगी.
'ABCD 3' कब बनेगी?
इसके बारे में रेमो ही बता पाएंगे. मैं तो उस फिल्म में बस एक्टिंग करता हूं.
कौन से एक्टर्स को डायरेक्ट करना ड्रीम है?
मेरे लिए डायरेक्शन ही ड्रीम जैसा है. सबके साथ काम करना चाहता हूं.
कोई खेल खेलते हैं?
बैडमिंटन खेलता हूं, वो भी चेन्नई में.
बच्चों को फिल्मों में लाना चाहेंगे?
मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे बड़े आदमी बनें. मैं बस यही चाहता हूं कि वो अच्छे इंसान बनें.