scorecardresearch
 

अनुपम खेर ने मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल मैसेज

अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपनी मां को बर्थडे विश किया है. अनुपम ने लिखा- लबों पे कभी उसके बद्दुआ नहीं होती... एक मां ही तो है, जो कभी खफ़ा नहीं होती है... जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Advertisement
X
भाई और मां संग अनुपम खेर
भाई और मां संग अनुपम खेर

अनुपम खेर अपनी फैमिली से काफी कनेक्टेड हैं. वो अपनी मां दुलारी संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्सर वो अपनी मां के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. 5 जून को अनुपम की मां अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपनी मां को बर्थडे विश किया है.

अनुपम खेर ने मां को किया बर्थडे विश

अनुपम ने लिखा- लबों पे कभी उसके बद्दुआ नहीं होती... एक मां ही तो है, जो कभी खफ़ा नहीं होती है... जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बिट्टू और राजू की मां. आज हम जो कुछ भी है आपके प्यार और दुआओं की वजह से हैं. Happy Birthday Mom!! 🙏🙏😍😍 #DulariRocks

इसी के साथ अनुपम ने अपनी मां संग फोटो भी शेयर की है. मालूम हो कि अनुपम सोशल मीडिया पर DulariRocks नाम से हैशटैग चलाते हैं. वो अक्सर इस हैशटैग पर वीडियो शेयर करते हैं. उनकी मां वीडियोज में अपने दिल की बात बेझिझक बताती हैं. अनुपम की मां के वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement

View this post on Instagram

लबों पे कभी उसके बद्दुआ नहीं होती... एक मॉ ही तो है, जो कभी खफ़ा नहीं होती है... जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ बिट्टू और राजू की माँ। आज हम जो कुछ भी है आपके प्यार और दुआओं की वजह से हैं।Happy Birthday Mom!! 🙏🙏😍😍 #DulariRocks

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

फैन का सवाल- सफल इंसान में क्या खूबी होनी चाहिए, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ये जवाब

एक्टर ने कहा, रजनीकांत को है कोरोना, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

बता दें अनुपम खेर अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज 'न्यू एम्स्टर्डम' की शूटिंग के लिए काफी समय न्यूयॉर्क में थे. कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग रोक दी गई थी. इसी वजह से वो भारत वापस आ गए थे. यहां आकर अनुपम ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. वो अपनी मां से भी नहीं मिल पाए थे. इस बात से पहले तो उनकी मां काफी नाराज हुई थी. लेकिन बाद में जब उन्हें बात समझाई तो वो समझ गई थीं. अनुपम ने मां संग अपनी वर्चुअल मीटिंग का वीडियो भी शेयर किया था. फिलहाल अनुपम मुंबई में हैं.

Advertisement
Advertisement