एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी फिल्म्स की अगली फिल्म एक विलेन का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की हर फिल्म की तरह इसमें भी थ्रिलर पैकेज साफ नजर आ रहा है. मोहित ने इससे पहले आशिकी-2 डायरेक्ट की थी. टीजर में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की प्रेम कहानी दिखाई जा रही है, वहीं एकदम से सबकुछ बदलता भी नजर आता है. फिल्म में रितेश देशमुख भी हैं और वे विलेन पुकारे जाने पर पीछे मुडकर भी देखते हैं.
एकता कपूर ने इशारा कर दिया है कि वे एक्स फैक्टर के साथ लौट रही हैं. फिल्म में सिद्धार्थ जबरदस्त लग रहे हैं. उनका कसरती बदन नजर आ रहा है और वे फिल्म में ऐक्शन किरदार में हैं जबकि श्रद्धा बाइक चला रही हैं और बड़े ही प्यारे अंदाज में दिख रही हैं. फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है.
देखें फिल्म एक विलेन का ट्रेलर