सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जो अपने संवादों और बेहतरीन किरदारों से सभी के दिल में घर कर जाते हैं अक्सर अपने दिल की बातें ब्लॉग पर भी बयान करते हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन से उनकी पोती आराध्या के बारे में यह सवाल किया गया कि क्या आराध्या बड़े होकर एक्टिंग के क्षेत्र में आएंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा, 'इस बात का सही जवाब आपको उनके माता-पिता यानी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ही दे सकते हैं और मैं तो सिर्फ उनका दादा हूं. इसके अलावा अमिताभ से जब यह पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं कि आराध्या क्या बनें? तो इस सवाल पर अमिाभ ने बड़े विनम्र होकर कहा, 'ये मैं आपको क्यों बताऊं?'
अमिताभ बच्चन 8 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म 'पीकू' में अहम भूमिका में नजर आएंगे.