एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस डिजिटल रिलीज होने जा रही है. अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.
अभिषेक ने की कुणाल की तारीफ
अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा- इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. फिल्म का ट्रेलर मेरा और मेरे डेड का फेवरेट है. फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट. इस पर कुणाल खेमू ने रिप्लाई भी किया है. कुणाल ने लिखा- बहुत शुक्रिया. सर ने ट्रेलर देखने के बाद मुझे गले से लगाया. ऐसा कर उन्होंने मेरा दिन बना दिया. आप सभी के साथ इस फिल्म को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बिग बुल के लिए आपको भी ऑल द बेस्ट.
मालूम हो कि डिज्नी हॉटस्टार पर 7 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, इसमें कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस भी शामिल है. लेकिन सोमवार को हुए लाइव अनाउंसमेंट में कुणाल खेमू को इनवाइट नहीं किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा था- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है. कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं. बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.
Thank you so much. Sir made my day if not my week and month when he hugged me after seeing the trailer❤️ can’t wait to share this film with all. All the best for The Big Bull.. looking forward! https://t.co/ZYmTzvbsXG
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 30, 2020
सुनील ने शेयर की अपनी खास तस्वीर, राम-रावण के बारे में लिखी ये बात
सुशांत का जिक्र ना करने से नाराज फैन, आशा नेगी बोलीं- अकेले में शोक नहीं मना सकते?
कुणाल के इस ट्वीट से साफ है कि वे इस अनदेखी से खुश नहीं हैं. डिज्नी हॉटस्टार पर लक्ष्मी बॉम्ब, सड़क, भुज, दिल बेचारा, द बिग बुल, खुदा हाफिज, लूटकेस रिलीज होने वाली हैं. इसी के चलते कुछ बड़े सितारे जैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट सोमवार को लाइव आए और उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बताया. इस लिस्ट में कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल गायब नजर आए. विद्युत जामवाल ने भी इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.