शनिवार देर रात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद से बच्चन फैमिली के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. ब्रीद 2 में अभिषेक बच्चन के साथ दिखे एक्टर अमित साध की कोरोना रिपोर्ट आ गई है.
अमित साध निकले कोरोना निगेटिव
मालूम हो, ब्रीद 2 की रिलीज से पहले अभिषेक और अमित ने साथ में डबिंग की थी. दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. जिसकी वजह से अमित का कोरोना टेस्ट हुआ. लेकिन राहत की बात ये है कि अमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस गुडन्यूज को अमित ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- सभी की दुआओं और चिंताओं के लिए शुक्रिया. यही एक समय है जब मैं खुशी है कह सकता हूं कि मैं निगेटिव निकला हूं. जो भी लोग कोरोना से लड़ रहे हैं, उनके लिए मेरी प्रार्थना जारी रहेगी. लव यू. इस वक्त में एकजुट रहना ही ताकत है.
Thank you for your prayers and concerns. This is the only time I say happily I am negative. To all people battling this, my prayers and thoughts continue. Love you. Togetherness is the only strength ! 🙏🏻
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 13, 2020
अमित के कोरोना नेिगेटिव होने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. ब्रीद 2 अमेजन प्राइम पर 10 जुलाई को रिलीज हुई है. इसमें अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और अमित साध लीड रोल में थे. वेब सीरीज को लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. अभिषेक ने वेब सीरीज को मिल रहे लोगों के प्यार का आभार भी जताया था.
एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं
सामने आया पार्थ समथान की वेब सीरीज का टीजर, एकता कपूर ने किया शेयर
ब्रीद 2 में अभिषेक की अदाकारी की तारीफ हो रही है. इस सीरीज के पहले पार्ट में आर माधवन लीड रोल में थे. सेकंड में अभिषेक बच्चन को लिया गया. हालांकि अमित साध दोनों पार्ट्स का हिस्सा रहे हैं. सीरीज में वे इंस्पेक्टर कबीर सावंत के रोल में दिखे. उनके किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अमित साध इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.