आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पिछले कुछ सालों से समाज में फैले टैबू सब्जेक्ट्स को लेकर कॉमेडी-ड्रामा फिल्में बनाने वाले आयुष्मान की इस फिल्म को भी दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कॉमेडी के तड़के के साथ गंभीर विषयों पर फिल्में चुनने में महारत हासिल कर चुके आयुष्मान की ज्यादातर फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में काफी मजेदार डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे. 2 मिनट के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक गे कपल अपने परिवार और समाज से लड़ रहा है. ये फिल्म 2017 में आई सुपरहिट मूवी शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है.
इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से भी काफी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कई फैंस ने आयुष्मान की सेसेंटिव सब्जेक्ट को चुनने को लेकर प्रशंसा की, वही कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने फिल्म के डायलॉग्स की काफी तारीफ की. इसके अलावा कुछ लोगों ने फिल्म ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में आयुष्मान की गे लिपलॉक सीन को लेकर तारीफ की और कहा कि एलजीबीटी कम्युनिटी की फिल्म को मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में बनाने के लिए हिम्मत चाहिए. वही कई फैंस ऐसे भी थे जो कह रहे थे कि आयुष्मान पिछले कुछ समय से सोशल मुद्दों पर फिल्में बना रहे हैं जिसके चलते वे अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर देने लगे हैं.
Man its looks laugh riot, i have got this new Genre of movies called “Aayushman Genre” , u present most sensitive issues also with such ease & in funny way...way to go man, congrats to whole team..Picture to abhi baki hai mere dost...nothing better than this👏🏼👏🏼👏🏼
— B@bz (@bnarsappa) January 20, 2020
You legit kissed him😆. Kudos! Hope to take my parents, grand parents, and all those homophobic people I know to the theatres. Wanna see their faces all red tbh.🤣🤣🤣😆 Loved it. All the best.
— babu tae⁷ (@orionVkim) January 20, 2020
Amazing sir. I'm very proud of you. We don't have proper awareness about LGBTQIA+ in India. Thank you for using your work platform to spread more acceptance in our society. #LGBTQIAally
— Ashwini Kelkar 🌺 (@AshwiniKelkar1) January 20, 2020
Amazing Concept
Kha se laate hai itne guts aap @ayushmannk
It needs ball of steel to play such character
Every time a new movie and new concept with a message
Mind blowing sir jee
"Jeetega pyar haarega pariwar"
— Darpan Jaiswal (@DarpanJaiswal3) January 20, 2020
.
आयुष्मान की पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार बिजनेस
बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि चड्ढा, मानवी गगरु, पंखुड़ी अवस्थी और नीरज सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को हितेश केवल्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को हितेश केवल्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म बाला और ड्रीम गर्ल ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.