scorecardresearch
 

'आशिकी 2' 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल

निर्देशक मोहित सूरी की म्‍यूजिकल फिल्‍म 'आशिकी 2' 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है, जिससे फिल्‍म के निर्माता बेहद खुश हैं. हैरानी की बात यह है कि फिल्‍म सिर्फ 9 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी.

Advertisement
X
Aashiqui 2
Aashiqui 2

निर्देशक मोहित सूरी की म्‍यूजिकल फिल्‍म 'आशिकी 2' 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है, जिससे फिल्‍म के निर्माता बेहद खुश हैं. हैरानी की बात यह है कि फिल्‍म सिर्फ 9 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी.

26 अप्रैल को रिलीज हुई इस म्‍यूजिकल प्रेम कहानी में आदित्‍य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया है. यह दोनों कलाकारों की पहली फिल्‍म है.

विशेष फिल्‍म्‍स और टी-सीरीज ने मिलकर 'आशिकी 2' को प्रेाड्यूस किया है. विशेष फिल्‍म्‍स के मुकेश भट्ट 'आशिकी 2' की सफलता से बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि उन्‍होंने इस फिल्‍म से ट्रेंड स्‍थापित किया है.

मुकेश भट्ट ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं क्‍योंकि मैं इकलौता ऐसा प्रोड्यूसर हूं जिसने नए कलाकारों के साथ ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में दी हैं. एक प्रोड्यूसर होने के नाते मुझे इससे ज्‍यादा खुशी किस बात पर हो सकती है.'

'रेस 2' के बाद 'आशिकी 2' इस साल की दूसरी सबसे सफल फिल्म बन गई है. 'आशिकी 2' की सफलता के पीछे इसके गानों की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. फिल्‍म के सभी गाने काफी हिट हुए हैं.

Advertisement
Advertisement