scorecardresearch
 

आमिर की ‘पीपली लाइव’ जर्मनी में होगी रिलीज

बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सफल यूरोपीय प्रीमियर के बाद आमिर खान निर्मित फिल्म ‘‘पीपली लाइव’’ भारत के साथ साथ जर्मनी में भी जारी की जाएगी.

Advertisement
X

बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सफल यूरोपीय प्रीमियर के बाद आमिर खान निर्मित फिल्म ‘‘पीपली लाइव’’ भारत के साथ साथ जर्मनी में भी जारी की जाएगी.

अनुषा रिजवी द्वारा निर्देशित फिल्म के वितरण अधिकार हासिल करने वाली यूटीवी पिक्चर्स कंपनी ने इसके लिए कोलोन स्थित रैपिड आई मूवीज के साथ एक करार किया है जिसके तहत फिल्म को जर्मन भाषा के उप शीषर्कों के साथ अगस्त में रिलीज किया जाएगा. जर्मन कंपनी ने फिल्म के घरेलू स्तरीय वीडियो अधिकार भी खरीदे हैं.

रिजवी ने बताया ‘‘ भारत में इसके रिलीज होने के साथ ही पीपली लाइव को जर्मनी में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म को पहले भारत में इसलिए जारी नहीं किया जा सका क्योंकि हमें सनडांस फिल्मोत्सव के लिए जाना पड़ा था.’’ दो साल पहले शाहरूख खान की ‘‘ओम शांति ओम’’ को इस समारोह में शामिल किया गया था. इसके बाद पीपली लाइव दूसरी ऐसी भारतीय फिल्म है जिसे यह सम्मान मिला है.

यह फिल्म भारत के एक गांव में ऐसे दो वंचित किसानों की कहानी है जिन्हें बैंक का रिण नहीं चुका पाने के कारण अपनी जमीन नीलाम होने के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. अपने परिवार को सरकारी मदद मिलने की आस में जब वह आत्महत्या करने के फैसले की घोषणा करता है तो उसके घर पर टीवी रिपोर्टर , राजनेता, पुलिस, प्रशासन तथा बिजनेस मैन का तांता लग जाता है.

रिजवी ने कहा कि वह अपनी फिल्म के जरिए यह संदेश देना चाहती हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस तथ्य की अनदेखी नहीं की जा सकती.

Advertisement
Advertisement