बालीवुड सुपरस्टार आमिर खान अब बनेंगे हनुमान. यह भूमिका वह अभिनेता कीनू रीव्स के साथ निभा सकते हैं जो हिन्दू महाकाव्य रामायण के हालीवुड संस्करण में राम की भूमिका में होंगे.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ‘स्पीड’ में अभिनय कर चुके रीव्स को भगवान राम की भूमिका अदा करने के लिए संपर्क किया गया है. यह फिल्म रामदूत हनुमान पर केंद्रित होगी और यह चरित्र निभाने के लिए आमिर को कास्ट करने के उद्देश्य से बातचीत चल रही है. फिल्म का निर्देशन चुक रसल करेंगे जो ‘द मास्क’ के लिए जाने जाते हैं. इसका निर्माण अप्रवासी भारतीय उर्दू पटेल करेंगे जिन्होंने हनुमान पर केंद्रित फिल्म बनाने की सोची है.
बताया जाता है कि ‘द डार्क नाइट’ अभिनेता गैरी ओल्डमैन को राक्षसराज रावण की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को सीता के चरित्र के लिए संपर्क किया गया था लेकिन खबरों में कहा गया है कि वह पहले ही ना कर चुकी हैं. कीनू रीव्स के अपोजिट महिला नायिका के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय चेहरे की तलाश अब भी जारी है. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक राजस्थान में शुरू होने की संभावना जतायी गयी है.