scorecardresearch
 

आमिर की इस फिल्म के ल‍िए चीनी हुए क्रेजी, भारत से 12 गुना ज्यादा कमाई

ये अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है कि जिस बॉलीवुड फिल्म ने भारत में सीमित कमाई की, उसे चीन ने हाथोंहाथ ल‍िया. इस फिल्म ने चीन में भारत से 12 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है.

Advertisement
X
सीक्रेट सुपरस्टार
सीक्रेट सुपरस्टार

ये अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है कि जिस बॉलीवुड फिल्म ने भारत में सीमित कमाई की, उसे चीन ने हाथोंहाथ ल‍िया. इस फिल्म ने चीन में भारत से 12 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है.

 सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 19 अक्टूबर, 2017 को रिलीज हुई थी. इसने कुल 62 करोड़ रुपए की कमाई की. बाद में  'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 जनवरी को चीन में रिलीज हुई थी. वहां दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया कि भारत से 12 गुना ज्यादा कमाई कर डाली. इसने कुल 745 करोड़ रुपए कमाए हैं.  फिल्म ने चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के ल‍िए आमिर खान 21 फरवरी को अपनी टीम के ल‍िए पार्टी दे रहे हैं.

चीन में दंगल की सक्सेस, अब चीनी एक्टर्स के साथ काम करेंगे आमिर!

Advertisement

 रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि अभी तक भारत की सिर्फ चार फिल्में ही इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर पाई हैं. ये हैं दंगल (2016), बाहुबली-2 (2017), पीके (2014) और सीक्रेट सुपरस्टार. चार में से तीन फिल्में आमिर खान और एक साउथ के स्टार प्रभास की है.

 हाल ही में आमिर ने कहा है कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.

चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन 'सीक्रेट' की दंगल से ज्यादा कमाई

उन्होंने कहा, मैं भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होंगे.

Advertisement
Advertisement