2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. मूवी में पहली बार आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी दिखी. दर्शकों ने इस फ्रेश पेयरिंग को काफी पसंद किया था. सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान और करीना कपूर फिल्म 3 इडियट्स के प्रमोशन के दौरान किसान के घर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल होता ये वीडियो चंदेरी के एक किसान के घर का है. जहां आमिर-करीना लंच कर रहे हैं. किसान का परिवार भी दोनों के साथ खाना खा रहा है. खाने में पूरी और सब्जी बनी हुई है. आमिर और करीना दोनों को ही खाना बेहद पसंद आया. आमिर-करीना किसान के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं. एक्टर किसान के परिवार से बातचीत भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Queen Kapoor Khan at the Brands Impact 2019- International Quality Awards 2019.😻💕
वीडियो में आमिर कह रहे हैं- ''काफी दूर से आए हैं हम लोग. गाड़ी में कई घंटे बिताए हैं तो बड़ी भूख लगी थी.'' इसके बाद आमिर और करीना खाने की तारीफ करते हैं. वीडियो के आखिर में आमिर अपने पास बैठी बच्ची से पूछते हैं कि उसने खाना खाया या नहीं. आमिर-करीना का ये वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
हाल ही में आमिर खान ने अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. मुंबई स्थित अपने घर पर एक्टर ने मीडिया के साथ बर्थडे केक काटा. इस दौरान प्रेस से बात करते हुए एक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की. उनकी अगली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है. इसकी शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी. दूसरी तरफ करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनके अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं.