scorecardresearch
 

आमिर खान ने खरीदी बेटी इरा की बनी हुई पेंटिंग

एक्टर आमिर खान को अपनी बेटी इरा की पहली पेंटिंग एग्जि‍बि‍शन बेहद पसंद आई और उन्होंने एक पेंटिंग खरीद भी ली.

Advertisement
X
आमिर खान बेटी इरा संग
आमिर खान बेटी इरा संग

एक्टर आमिर खान को अपनी बेटी इरा की पहली पेंटिंग एग्जि‍बि‍शन बेहद पसंद आई और उन्होंने एक पेंटिंग खरीद भी ली.

आमिर ने ट्विटर पर अपने फैन्स को बताया कि उन्हें अपनी बेटी द्वारा बनाई गई ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग बेहद पसंद आई. आमिर खान ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बेटी इरा की पहली एग्जि‍बि‍शन और मैंने यह खरीदा. इसका टाइटल है 'बाघ का घोंसला'(The Tiger's Nest'). मुझे यह बेहद पसंद आया.

इरा आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना की बेटी हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement