scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर आर्म में तमिल गाना, ए आर रहमान ने किया है कम्पोज

म्यूजिक माइस्ट्रो ए आर रहमान इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' का साउंडट्रैक कम्पोज करने में बिजी हैं. फिल्म दो भारतीयों की कहानी है जो अमेरिका में बेसबॉल खिलाड़ी हैं. इस एल्बम में कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. दिलचस्प ये कि इस फिल्म के अंत में एक तमिल गाना भी है जिसे रहमान ने 90 के दशक में तैयार किया था. इस गाने को के.एस चित्रा और उन्नीकृष्णन ने गाया है.

Advertisement
X
हॉलीवुड फिल्म के लिए पहले भी तमिल गाना कम्पोज कर चुके हैं रहमान
हॉलीवुड फिल्म के लिए पहले भी तमिल गाना कम्पोज कर चुके हैं रहमान

म्यूजिक माइस्ट्रो ए आर रहमान इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' का साउंडट्रैक कम्पोज करने में बिजी हैं. फिल्म दो भारतीयों की कहानी है जो अमेरिका में बेसबॉल खिलाड़ी हैं. इस एल्बम में कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. दिलचस्प ये कि इस फिल्म के अंत में एक तमिल गाना भी है जिसे रहमान ने 90 के दशक में तैयार किया था. इस गाने को के.एस चित्रा और उन्नीकृष्णन ने गाया है.

इससे पहले 2009 में फिल्म 'कपल्स रीट्रीट' के लिए रहमान ने तमिल गाना कम्पोज किया था. फेसबुक पर अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में शेयर करते हुए रहमान ने लिखा,' मिलियन डॉलर आर्म का साउंडट्रैक बनाने में बिजी हूं. इगी, केंडरिक लमर (केवल फिल्म में), के.टी टनस्टल, सुखविंदर सिंह, राघव माथुर ने मुख्य रूप से इसमें सहयोग किया है'.

इससे पहले भी कई अंग्रेजी फिल्म में पुराने हिंदी गानों का इस्तेमाल किया गया है. हॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी भी हैं जिनके लिए हिंदी गाने कम्पोज किए गए. खुद ए आर रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलिनयर के लिए 'जय हो' गाना कम्पोज किया था जिसके लिए उन्हें ऑस्कर भी मिला.

रहमान का तैयार किया गया 'बॉम्बे थीम' कई हॉलीवुड फिल्मों की साउंडट्रैक में जोड़ा जा चुका है. फिलीस्तीनी फिल्म 'डिवाइन इंटरवेंशन' (2002) 'लॉर्ड ऑफ वार' (2005), 'मिरल' (2010) के अलावा मिनरल वाटर 'वोल्विक' के फ्रेंच एड में भी इसी धुन का इस्तेमाल किया जा चुका है.  जर्मनी के म्यूजिक बैंड लॉरेंज ने भी अपने गाने 'बिस इन डाई' में बॉम्बे थीम डाली है.

Advertisement

हॉलीवुड की फिल्मों में रहमान के गाने-

कपल्स रीट्रीट

इस फिल्म का म्यूजिक और गाने ए आर रहमान ने कम्पोज किया है. इसी फिल्म के साथ रहमान ने अपना इंटरनेश्नल डेब्यू किया था.

लॉर्ड ऑफ वार- बॉम्बे थीम


फिल्म के एक सीन के लिए बैकग्राउंड ट्रैक में रहमान के बॉम्बे थीम का इस्तेमाल किया गया है.

छईयां छईयां- इंसाइड मैन

फिल्म दिल से के इस गाने को 2006 में आई हॉलीवुड की फिल्म इंसाइड मैन के शुरुआत में जोड़ा गया.




Advertisement
Advertisement