अपनी बातों और पंच लाइन से सबको हंसाने वाले छोटे पर्दे के मशहूर स्टैंडिंग कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा के घर में आजकल हर तरफ खुशियां बिखरी हुई हैं.
कपिल शर्मा की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश...
कपिल शर्मा के घर कोई ऐसा खास आया है, जिसने कपिल की दुनिया खुशियों से भर दी है.
जी हां, कपिल ने उस खास की फोटो ट्विटर पर भी पोस्ट की है और लिखा है, 'मेरे नये दोस्त से मिलिए'. आखिर कौन है कपिल का ये नया दोस्त जिसके घर में आने से कपिल इतने खुश हैं.
आज तक पर दर्शकों को गुदगुदाने आए कपिल शर्मा
दरअसल, कपिल अपने घर एक छोटा सा कुत्ता लेकर आए हैं, जो सिर्फ 45 दिनों का है.
अगर आपको यह लगता है कि कपिल शर्मा ने जानवरों से मुहोब्बत होने के कारण कुत्ता पाला है तो संभवत: आप गलत हैं. क्योंकि कपिल ने अपने ट्विटर पर बताया है कि वो अपनी आने वाली फिल्म के लिए ये कर रहे हैं.
तैयार है 'द कपिल शर्मा शो', जानें शो की खास बातें
जी हां, कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कुत्ते की फोटो पोस्ट की है और लिखा है 'मेरे नये दोस्त से मिलें, जो सिर्फ 45 दिनों का है... मैंने इसका नाम रखा है 'फिरंगी'...हा हा हा, हद हो गई अब तो प्रोमोशन की...''
Meet my new friend.. 45 days old.. I named him firangi.. hahahaha.. had ho gyi ab to promotion ki pic.twitter.com/jMHMOV7NAi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 11, 2017
बता दें कि राजीव ढिंगरा निर्देशित फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग पंजाब और राजस्थान में की जा रही है. इस फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता प्रमुख किरदार में हैं, जो एक एनआरआई लड़की का रोल निभा रही हैं.