हॉलीवुड अदाकारा एमा वाटसन को ‘हैरी पॉटर’ सीरिज की नई फिल्म में अपने साथी कलाकार डेनियल रेडक्लिफ और रूपर्ट ग्रिंट के साथ रोमांटिक सीन करने में हिचक हुई.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक के मुताबिक, स्टार का कहना है कि जब उन्हें अपने साथी कलाकारों को चूमने को कहा गया तो उनके दांत किटकिटाने लगे. उन्होंने कहा, ‘‘डेनियल और रूपर्ट को चूमना बहुत मुश्किल था. अपने संबंधों को भूलकर और उस किरदार में समाना निश्चय ही मुश्किल था. इसके लिए ढेर सारा प्रोफेशनलिज्म चाहिए था.’’
अगले महीने सिनेमाघरों में आने वाली हैरी पॉटर की इस फिल्म में वाटसन के कई रोमांटिक सीन हैं.