फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में होने वाली देरी के लिए माफी मांगी है. अपनी अगली फिल्म 'फरारी की सवारी' की रिलीज के लिए तैयार विधु का कहना है कि वह तब तक नई परियोजना पर काम शुरू नहीं करते, जब तक कि उनके पास अच्छी कहानी न हो.
'फरारी की सवारी' के नए गीत के लॉन्च के मौके पर 55 वर्षीय निर्माता ने कहा, 'हम तब तक फिल्म नहीं बनाते, जब तक कि इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं होते कि हमारे पास अच्छी कहानी है. फरारी की सवारी' ने चार साल लिये. इस फिल्म का विचार उस वक्त आया था, जब हम '3 इडियट्स' लिख रहे थे. इस तरह से हमने 'फरारी की सवारी' पर लगभग चार साल तक काम किया, संवादों ने ही करीब एक साल का समय ले लिया.'
उन्होंने कहा, 'जब हम एक फिल्म बनाते हैं, तो हम उसे गर्व से आपके सामने लाते हैं. चाहे वह 'फरारी की सवारी' हो 'मुन्नाभाई' हो, 'चिठ्ठियां' हो या फिर कोई अन्य फिल्म. कहानी लिखने में काफी वक्त लगता है, जिसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन आप जानते है कि हम अच्छी फिल्म लाते हैं.'
राजेश मापुष्कर निर्देशित 'फरारी की सवारी' 15 जून को प्रदर्शित की जाएगी. इसमें शर्मन जोशी और बोमन ईरानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.