scorecardresearch
 

सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन पर किसने क्या कहा

हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का बुधवार को निधन हो गया. दो दिन पहले अस्पताल से घर लौटे राजेश खन्ना ने दोपहर के वक्त अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बॉलीवुड समेत पूरा देश शोक संतप्त है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. उनके चाहने वालों ने उनके आत्‍मा की शांति की कामना की है. आप भी पढ़ें किसने क्‍या कहा...

Advertisement
X
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का बुधवार को निधन हो गया. दो दिन पहले अस्पताल से घर लौटे राजेश खन्ना ने दोपहर के वक्त अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बॉलीवुड समेत पूरा देश शोक संतप्त है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. उनके चाहने वालों ने उनके आत्‍मा की शांति की कामना की है. आप भी पढ़ें किसने क्‍या कहा...

मनमोहन सिंह: राजेश खन्‍ना के गुजर जाने का काफी दुख है. हमने एक अभिनेता और अच्‍छा इंसान खो दिया है.

मधुर भंडारकर: काका जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा.

हेमा मालिनी: यह पल बहुत ही दुख भरा है.

राज बब्‍बर: इस सुपरस्‍टार को नस्‍लें याद रखेंगी.

नेहा धूपिया: काका का जादू हमेशा कायम रहेगा.

दलेर मेहंदी: काका हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.

जया प्रदा: राजेश खन्‍ना बहुत अच्‍छे और संजीदा कलाकार थे.

शबाना आजमी: वह ‘सुपरस्टार’ थे और उनके जैसा कोई नहीं. मैंने उनके साथ 10 फिल्में की और अंतिम बार अप्सरा पुरस्कार के दौरान मिली थी जहां उनकी कांति थोड़ी फीकी पड़ी थी लेकिन उनकी मुस्कराहट अब भी मन मोह लेने वाली थी. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा था कि बूढी महिलायें उनके साथ लिपट लिपट कर रोती थी. युवतियां उनकी उपस्थिति में बिल्कुल पागल सी हो जाती थी. राजेश खन्ना मदहोश कर देने वाले थे.’

Advertisement

शाहरुख खान: किसी ध्येय के साथ जीवन जीना और उसे अंत तक पहुंचाना, खुलकर जिंदगी जीना और उसके प्रति कोई खेद न होना, मुस्कराना और हमें भी मुस्कराने के लिये मजबूर करना. सर आपने हमारे दौर को यह सब सिखाया.’ शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘मम्मी और मैं एक के बाद एक राजेश खन्ना जी की फिल्में देखते थे. जब भी जीवन हमें दुष्कर लगने लगता था तब आपने हमें सिखाया कि कैसे प्यार इन सबको बदल सकता है. हम आपको हमेशा याद करेंगे.’

माधुरी दीक्षित: हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजेश खन्ना जी के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना. हम आपको हमेशा याद करेंगे.’
सायरा बानो: सायरा बानो ने उन्हें बहुत ही शर्मीले अभिनेता के तौर पर याद किया. उन्होंने कहा, मुझे उनके साथ 'छोटी बहू’ में काम करना था लेकिन मैं बीमार होने के चलते उनके साथ काम नहीं कर पाई. मैंने उनके साथ दो दिन तक शूटिंग की थी और देखा कि वह बहुत आकर्षक, विनम्र और शर्मीले इंसान थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

मन्‍ना डे: राजेश खन्ना की कालजयी फिल्म ‘आनंद’ के सुपरहिट गीत ‘जिंदगी कैसी है पहेली’ के गायक मन्ना डे ने कहा कि राजेश खन्ना का जाना फिल्मोद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके अभिनय ने उस गीत को अमर बना दिया.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर: राजेश खन्ना जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ मैंने उनकी बहुत सी फिल्में देखी. एक अभिनेता के रूप में मेरा पूरा परिवार उनका प्रशंसक है. वह हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

सुरेश रैना: वह रोमांस की दुनिया के बेताज बादशाह और वास्तविक सुपरस्टार थे. यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि राजेश खन्ना जी अब हमारे बीच नहीं रहे. '...यहां कल क्या हो किसने जाना...’
युवराज सिंह: राजेश खन्ना जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

अजय माकन: राजेश खन्ना जी एक अभिनेता और मेरी संसदीय सीट नई दिल्ली से सांसद रहे और इन सबसे बढ़कर एक महान इंसान थे.’ उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली के कार्यकर्ता अब इस असाधारण सुपरस्टार को याद करते हैं जो आम कार्यकर्ता से घुल मिल जाते थे. राजेश खन्ना जी ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.’

लेखिका शोभा डेः भारत के एकमात्र सुपरस्टार नहीं रहे. राजेश खन्ना हमेशा अद्भुत रहेंगे.

तुषार गांधीः ‘नफरत की दुनिया को छोड़ के प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार’ अलविदा काका. मुझे लड़की पटाने का स्टाइल सीखाने के लिए धन्यवाद.

माधुरी दीक्षितः हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज का निधन हो गया. हमें उनकी बहुत याद आयेगी.

Advertisement

अनुपम खेरः राजेश खन्ना ने हमें रोमांस का क्रैश कोर्स दिया. राजेश खन्ना ने हमें हंसना सिखाया. उन्होंने रोमांस में मर्यादा को जोड़ा था. उनके गीत हमारे दिन भर के जद्दोजहद को भूला देते हैं.

अली जाफरः उनकी स्टाइल, उनके बोलने का अंदाज सभी अनुपम थे. मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म थी अमर प्रेम. चिंगारी कोई भड़के, कोरा कागज था ये मन मेरा... सभी याद आ रहे हैं.

नरेंद्र मोदीः राजेश खन्ना ने देशवासियों के दिलों में एक अविस्मरणीय स्थान बनाया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

दीया मिर्जाः बाबू मोशाए आप आनंद, कटी पतंग, बावर्ची और ना जाने कितनी बड़ी विरासत धरती पर छोड़ गए.  

राहुल बोसः पुष्पा के पास आज रोने का कारण है. बाय-बाय काका.

अरशद वारसीः भगवान काका की आत्मा को शांति प्रदान करें.

श्रेयस तलपड़ेः मैंने वीसीआर पर पहली फिल्म अराधना देखी थी. जिंदगी कैसी है पहेली कभी ये हसाये कभी ये रुलाये. आनंद को स्वर्ग में शांति मिलें.

फरहा खानः दुखद खबर मिली. देश के पहले सुपरस्टार नहीं रहे लेकिन वो फिल्मों के जरिए हमेशा हमारे साथ रहेंगे.

कुणाल कोहली: सुपरस्टार शब्द का सबसे पहले प्रयोग काका राजेश खन्ना के लिए किया गया था. उनकी अदा, उनका स्टाइल, उनका हंसना, उनके गाने, उनकी फिल्में सदा जीवित रहेंगी. मंदिरा बेदीः राजेश खन्ना के निधन से गहरा सदमा लगा.

Advertisement

डेरेक ओ'ब्रायनः मैंने उनकी सिनेमा के लिए अपने स्कूल बंक किए. मैंने उनकी फिल्म ‘दो का चार’ देखने के लिए टिकट ब्लैक में खरीदे.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्शः राजेश खन्ना एक महानायक थे.

ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, ‘कृप्या राजेश खन्ना की मौत पर ना रोयें, उन्हें आंसू पसंद नहीं थे.’

Advertisement
Advertisement