अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी चार साल के अंतराल के बाद 'द डिजायर' से सिनेमाई पर्दे पर लौट रही हैं लेकिन वे इसे अपनी वापसी की फिल्म नहीं मानतीं बल्कि कहती हैं कि यह निकट भविष्य की उनकी अंतिम फिल्म है.
शिल्पा ने कहा, 'मैंने कुछ समय के लिए अवकाश लिया था और अब मैंने तय किया है कि इस फिल्म के बाद और फिल्में नहीं करूंगी क्योंकि अब मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. मैं खुद पर, घूमने पर और अपने व्यवसाय पर ध्यान देना चाहती हूं. इसलिए मैंने अब कोई और फिल्म स्वीकार न करना तय किया है.'
उन्होंने कहा, 'यह मेरी वापसी की फिल्म नहीं है. वास्तव में यह फिल्म देर से प्रदर्शित हो रही है और इसलिए ऐसा लग रहा है कि मैं लम्बे अंतराल के बाद वापसी कर रही हूं.' शिल्पा ने 2009 में ब्रिटेन में रहने वाले व्यवसायी राज कुंद्रा से विवाह किया था. अब वह अपने पारिवारिक जीवन व व्यवसाय पर ध्यान देना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, 'यह मेरी अंतिम फिल्म होगी और दर्शक मुझे कुछ और समय तक देख सकेंगे. मैं अगले कुछ सालों तक काम नहीं करूंगी. मुझे लगता है कि यदि लोग जानना चाहेंगे कि मैंने क्या किया है तो उन्हें यह फिल्म देखने जाना चाहिए. विवाह एक पूर्णकालिक काम है. वैसे मैं अपने व्यवसाय के साथ विज्ञापन करना और टेलीविजन पर आना जारी रखूंगी.'
शिल्पा की फिल्म निर्माण की तो योजना है लेकिन उनका निर्देशन का कोई इरादा नहीं है. वह कहती हैं, 'मैं निर्देशन के विषय में नहीं सोचती लेकिन मैं निश्चित रूप से निर्माण करूंगी.'
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्मकार आर.सरथ के निर्देशन में बनी 'द डिजायर' में शिल्पा ने चीनी अभिनेता जिया यू के साथ अभिनय किया है. यह फिल्म स्थापित ओडीशी नृत्यांगना गौतमी (शिल्पा) व प्रतिभाशाली चीनी कलाकार जय लिएंग (जिया यू) के जीवन की कहानी है. दोनों की मुलाकात मलेशिया में होती है.