पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराए गए, गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की हालत स्थिर है और उनके कुछ मेडिकल परीक्षण हो रहे हैं. अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ‘वह अस्पताल में हैं और ठीक हैं. उनकी हालत स्थिर है और उनके कुछ परीक्षण हो रहे हैं. वह आराम कर रहे हैं. अब वह आईसीयू में नहीं बल्कि विशेष कक्ष में हैं जहां आंगुतकों का जाना मना है.’
शुक्रवार रात खबर आयीं थी कि इस वरिष्ठ अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. उन्हें कब घर जाने दिया जाएगा? इस सवाल पर सूत्रों ने कहा, ‘हम उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते.’ खन्ना से अलग रह रही उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया ने बताया था कि इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे 69 वर्षीय अभिनेता को ‘थकान’ और ‘कमजोरी’ के कारण 23 जून को उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इन दिनों डिंपल, खन्ना की देखभाल कर रही हैं. जिस दिन खन्ना को भर्ती कराया गया था, उस दिन डिंपल ने कहा था कि उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी. इसी सप्ताह खन्ना के प्रबंधक अश्विन ने कहा था कि घर में अभिनेता ने तीन चार दिन से खाना खाना छोड़ दिया था. उसके शीघ्र ही बाद अभिनेता बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित अपने आवास ‘आर्शीवाद’ की बालकोनी में आए थे और उन्होंने हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों एवं मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया था.
अप्रैल में भी खन्ना ने बेचैनी और थकान की शिकायत की थी और तब भी उन्हें तीन चार दिन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में उन्हें टेलीविजन के लिए एक विज्ञापन में देखा गया था.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और अपने प्रशंसकों के बीच ‘काका’ नाम से लोकप्रिय खन्ना वर्ष 1969 और 1972 के बीच अपने दम पर लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देने वाले पहले अभिनेता बने. उनमें ‘अराधना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘आनंद’ और ‘अमर प्रेम’ आदि शामिल हैं. खन्ना ने 1973 में डिंपल से शादी की थी और इस दंपत्ति की दो बेटियां- ट्विंकल और रिंकी हुई. लेकिन वर्ष 1984 में पति पत्नी एक दूसरे से अलग हो गए.