scorecardresearch
 

'बॉडीगार्ड' के लिए सलमान खान बनाएंगे बॉडी

रोमांस और रोमांच से भरी सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ को हिट कराने को लेकर दबंग स्टार ने पूरी तरह से कमर कस ली है. सलमान इस फिल्म में एक बॉडीगार्ड की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अपनी कद काठी को दुरूस्त करने को लेकर वह जल्द ही जिम की शरण में जाने वाले हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

रोमांस और रोमांच से भरी सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ को हिट कराने को लेकर दबंग स्टार ने पूरी तरह से कमर कस ली है. सलमान इस फिल्म में एक बॉडीगार्ड की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अपनी कद काठी को दुरूस्त करने को लेकर वह जल्द ही जिम की शरण में जाने वाले हैं.

सल्लू मियां ने खुले बदन वाली अपनी तस्वीरों को सोशल वेबसाइट ट्विटर पर जारी करने के साथ लिखा है कि दबंग के बाद उन्होंने अपनी लौह बॉडी को लेकर कुछ नहीं किया. ऐसे में फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ को लेकर वह जिम जाने की तैयारी में हैं.

सलमान ने अपने चुस्त दुरूस्त कद काठी को हिट फिल्म दबंग में पेश किया था जिसमें उनकी सहयोगी कलाकार सोनाक्षी सिन्हा थी.

अपनी भूमिका को लेकर सल्लू मियां ने विश्व कप क्रिकेट में अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में लगे अंगरक्षकों पर खास नजर रखी कि वे कैसे इन स्थितियों से निपटते हैं.

Advertisement
Advertisement